दोस्तों ! इस पोस्ट में हम जानेंगें कि VPPUP (SCVT) ITI original marksheet and certificate online कैसे download कर सकते हैं। इससे पहले हम आपको NCVT MIS की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बता चुके हैं। जो लोग SCVT से ITI कर रहे हैं, वो भी अपनी marksheet and certificate online download कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि VPPUP (SCVT) ITI original marksheet and certificate online कैसे download की जाती है।
VPPUP SCVT ITI Marksheet Certificate Online Download Kaise Kare
- सबसे पहले आपको VPPUP की Official Website पर जाना होगा।
- फिर आपको right side में trainee login for availing online services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको नीचे की तरफ new registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। (अगर आप पहले ही registration कर चुके हैं तो लॉग इन करने के लिये click here to login पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने registration का एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना session, registration number, date of birth भरकर validate पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आयेगा जिसमे आपकी trainee details होंगी। फिर आपको next के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दी गई फील्ड में मोबाइल नंबर चेक कर लें, अगर मोबाइल नं सही है तो generate OTP पर क्लिक करें, अगर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो आप कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर Use कर सकते हैं।
- अब आपने जो मोबाइल नंबर fill किया है। उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आप OTP verify करके अपना एक पासवर्ड बना लें।
- फिर roll number, जो password आपने बनाया है उसे और captcha को fill करके login करें।
- इसके बाद आपके सामने आपका SCVT dashboard open हो जायेगा। आप dashboard में view e-marksheet पर क्लिक करके आप semester wise और consolidate मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐसे ही आप dashboard में view e-certificate पर क्लिक करके अपना SCVT certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप SCVT dashboard में दूसरी सर्विसेज का भी use कर सकते हैं जो बहुत ही जरुरी हैं जैसे-
- Request for return of original marksheet/certificate (मूल मार्कशीट / प्रमाणपत्र की वापसी के लिये अनुरोध)
- Apply for medical leave (चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन)
- View character certificate (चरित्र प्रमाणपत्र देखें)
- View transfer certificate (स्थानांतरण प्रमाणपत्र देखें)
- View duplicate e-marksheet (डुप्लीकेट अंकपत्र देखें)
- View duplicate e-certificate (डुप्लीकेट प्रमाणपत्र देखें)
- Request for revised e-marksheet (पुनरीक्षित अंकपत्र के लिये अनुरोध)
- Request for revised e-certificate (पुनरीक्षित प्रमाणपत्र के लिये अनुरोध)
- Request for return of caution money (काॅशन मनी की वापसी के लिये अनुरोध)
NCVT और SCVT क्या है ? दोनों में क्या अंतर है ?
दोस्तों जो लोग ITI करना चाहते हैं या करते हैं तो कंफ्यूज रहते हैं कि ITI का कोर्स NCVT से किया जाये या SCVT से किया जाये । तो आइये जानते हैं कि NCVT और SCVT में क्या अंतर होता है।
NCVT जिसका फुलफॉर्म होता है National Council of Vocational Training इसका मतलब NCVT भारत सरकार द्वारा संचालित बोर्ड है,जो ITI (Industrial Training Institute) कोर्स कराता है।
ठीक इसी प्रकार राज्य में भी ITI (Industrial Training Institute) का काउंसिल बोर्ड होता है जिसे हम SCVT (State Council of Vocational Training) कहते हैं जो राज्य सरकार के द्वारा संचालित बोर्ड है। ये बोर्ड भी ITI कोर्स कराता है जिसमे बहुत सी अलग-अलग ट्रेड होती हैं।
I Think अब तो आप समझ गये होंगे कि NCVT और SCVT में अंतर होता है लेकिन एक और सवाल जो ITI करने जा रहे छात्रों के दिमाग में आता है कि दोनों में से कौन अच्छा है, किसकी जॉब ज्यादा आती हैं या किसकी मान्यता ज्यादा होती है, NCVT की या SCVT की ? तो दोस्तो ऐसा कुछ नहीं होता है? दोनों की मान्यता बराबर होती हैं। अगर ITI से सम्बंधित जॉब आती हैं तो उसमे NCVT और SCVT दोनों ITI passed छात्र apply कर सकते हैं।
दोस्तों I Think आज की जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे comment ज़रूर करे। Thanks for reading.
0 Comments